
करनाल। आज जिमखाना क्लब में कवियों, शायरों तथा साहित्यकारों की महफिल सजी। जिसमें दूर-दराज से आए हुए कवियों, शायरों तथा सहित्यकारों ने शिरकत की। महफिल के आगाज से पहले सभी ने खड़े होकर राष्ट्रीय गान गाकर देश में आपसी भाईचारा कायम होने तथा सुख-समृद्धि की कामना व पिछले दिनों देश में शहीद हुए नौजवानों को श्रृद्धाजंलि दी। आज की महफिल की अध्यक्षता दिल्ली से आए वरिष्ठ कवि जितन्द्र वशिष्ठ जी, मुख्य अतिथि स. अंग्रेज ङ्क्षसह एवं विशिष्ट अतिथि श्री अनिल खरब, सोनीपत, डॉ. कमर रईस, सोनीपत रहे। मंच संचालन कवि श्री भारत भूषण वर्मा असंध ने किया
इस मौके पर प्रधान कारवाने अदब करनाल कवि डा. एस. के शर्मा ने कहा ‘वे दृशदा नज़र उनसे टकरा गई, जिन्दगी में अचानक बहार आ गई, दिल में अै दिल वो पहली सी थरकन नही अब मुहब्बत में शायद कमी आ गई… कवियत्री अंजु शर्मा ने कहा ‘धर्म पूछकर मारते कर रहे हैं कुकर्म, गोली खाई सीने पर नहीं बदला धर्म… कवि भारत भूषण वर्मा ने कहा ‘सिंधु और सिंदूर का, बना अजब संयोग। सिंदूर ने मिटा दिया, शैतानी का रोग ।।, कवि दलीप खरेरा ने कहा ‘दोस्तों की दरियादिली पर हम फिदा हो गए… कवि डॉ. कमर रईस ने कहा ‘सामने पहले आइना रखना, फिर किसी और से गिला रखना… कवि गुरमुख सिंह वडै़च ने कहा ‘हम क्या बनाने आए थे और क्या बना बैठे… कवि आशीष ताज ने कहा ‘ए वतन तेरी मिट्टी पे कुर्बान हूं… कवि कर्णजीत सिंह ‘मै ने मेरे वड्ेया कोलो एही सिखिया ऐ,… कवि प्रीती सिंह ने कहा ‘पलको पे बिठालो, गले से लगा लो…
इस मौके पर कवि डॉ. श्याम प्रीत ने कहा ‘दिल म्हं घुंडी रहै पाप की… कवि जयभारद्वाज ने कहा ‘झूठ ना बोला गया इस बात से डरता रहा,… कवि मनोज मधुरभाषी ने कहा ‘गैरो का दुखड़ा सुनाने का क्या फायदा… कवि अशोक मंलग ने कहा ‘है आग भरी दिल में, तुफान है सांसों में … कवियत्री गुरविन्द्र कौर ने कहा ‘देखो वीर जवानो अपने खून पे कोई दाग न आए… कवि नरेश लाभ ने कहा जीवन संयाम है बनिए सब बलवान… कवि प्रवीण जन्नत ने कहा ‘मेरी राहों में रोड़े से पहाड़ कर… कवि अनिल चोपड़ा ने कहा ‘ये कहते हुए मेरे दुश्मन मुझे हंसते हुए छोड़ के चले… कवि राजेन्द्र शर्मा ने कहा ‘ भारत मेरा देश महान… आदि प्रेम पाल सागर, राजपाल, दिलबाग सिंह, कृष्ण निर्माण, पुरनचंद शर्मा, इंदु शर्मा, तमन्ना, कवियों ने शिरकत की व अपनी अपनी-अपनी कविताएं सुनाई।