The News15

Paharganj : गंदगी से बढ़ रही बीमारियां Mohalla Clinic से भी नाराज दिखे लोग

Spread the love

पहाड़गंज (Paharganj) के इस मोहल्ले में गंदगी होने से तमाम तरह की बीमारियां पैदा हो रही है जिसके कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं और मोहल्ला क्लीनिक (mohalla clinic) यानी कि मोहल्ले के उस क्लीनिक से दवाई लाने पर मजबूर हो रहे हैं पर वहां जाकर भी उन्हें निराशा ही देखने को मिल रही है देखिए जनता की जुबानी जनता की समस्याएं THE NEWS 15 की ग्राउंड रिपोर्ट