The News15

वैशाली में छात्रा से छेड़खानी के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोश

Spread the love

वैशाली | मोहन कुमार सुधांशु। वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र में एक छात्रा से छेड़खानी मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। रविवार को पीड़िता के परिजनों और ग्रामीणों ने बेलसर थाना पहुंचकर पुलिस की निष्क्रियता पर नाराजगी जताई। उनका आरोप है कि घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है।

पुलिस का दावा – जल्द होगी गिरफ्तारी

बेलसर पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है, जिससे वे घर छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्त में होंगे।

क्या है मामला?

28 जनवरी को चकगुलामुद्दीन गांव स्थित सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र से लौट रही एक छात्रा के साथ बाइक सवार युवकों ने छेड़खानी की। जब छात्रा ने विरोध किया, तो उसे बेरहमी से पीटा गया। इस मामले में पटेढ़ा टोक निवासी राजा कुमार, रोहित कुमार और दो अज्ञात युवकों को नामजद आरोपी बनाया गया है।

जांच जारी, लेकिन परिजन नाराज:

मामले की जांच इंस्पेक्टर कुमारी रीना कर रही हैं। एसडीपीओ लालगंज गोपाल मंडल और थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि कांड संख्या 31/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।