The News15

पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी से भारत में आक्रोश, पाक उच्चायोग के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़

Spread the love

बिलावल भुट्टो जरदारी ने कुछ दिनों पहले पीएम मोदी पर विवादास्पद टिप्पणी की थी। बिलावल भुट्टो जरदारी द्वारा की गई टिप्पणी के खिलाफ शुक्रवार को दिल्ली में तीन मूर्ति मार्ग स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
नई दल्लिी। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय मंच का इस्तेमाल पीएम मोदी के खिलाफ जहर उगलने के लिए किया। भुट्टो ने न्यूयॉर्क में आयोजित एक कांफ्रेंस के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादास्पद टिप्पणी की थी। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने से भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष है। नाराज कार्यकर्ताओं ने दिल्ली भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा के नेतृत्व में पाकिस्तान उच्चायोग के सामने प्रदर्शन किया। बेकाबू कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड भी तोड़ दी। दिल्ली पुलिस ने बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है।
प्रदर्शन में शामिल भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि बिलावल आतंकी देश के हताश विदेश मंत्री है। उन्हें पाकिस्तान का पप्पू कहा जाता है। सूर्या ने कहा, पाकस्तिान से अधिकांश देश किसी तरह का संबंध नहीं रखना चाहते हैं। आज पूरा विश्व मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं। बिलावल की माता बेनजीर भुट्टो की हत्या आतंकियों ने की थी। बावजूद इसके बिलावल आतंकियों के साथ खड़े हैं। बता दें कि प्रदर्शनकारी तीन मूर्ति चौक से नारेबाजी कते हुए पाकिस्तान उच्चायोग की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन पुलिस ने अवरोधक लगाकर पहल ही रोक लिया।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान हाय-हाय के नारे भी लगाए। दरअसल भुट्टो ने पीएम मोदी पर निजी हमले किये थे। एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बिलावल ने कहा कि भारत सरकार गांधी की विचारधारा में वश्विास करने के बजाय उनके कातिल के सिद्धांत में वश्विास करती है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार हिटलर से प्रभावित है।
एस. जयशंकर ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की लगाई थी क्लास
गौरतलब है कि पाकिस्तान के मंत्री द्वारा दिये गये अभद्र बयान भारत के विदेश मंत्री एस. ़जयशंकर द्वारा पाकिस्तान की क्लास लगाने के बाद आया था। दरअसल, विदेश मंत्री ने संयुक्त सुरक्षा परिषद में बोलते हुए कहा था कि जिस देश में आतंकी ओसामा बिन लादेन की आवभगत की हो और पड़ोसी देश की संसद पर हमला किया हो। ऐसे देश को उपदेश देने का अधिकार नहीं है।