महापौर ने किया नगर निगम के कुल करीब एक हजार सफाई कर्मियों को दो दो सेट यूनिफॉर्म बांटने की शुरुआत
समारोह के मौके पर साथ रहे नगर आयुक्त बोले यूनिफॉर्म पहन कर काम करने का उद्देश्य एकरूपता का प्रदर्शन
बिट्टू कुमार
पश्चिम चम्पारण/बेतिया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया सोमवार को नगर निगम के कुल करीब एक हजार सफाई कर्मियों को यूनिफॉर्म बांटने की समारोह पूर्वक शुरुआत की।नगर निगम के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे सफाईकर्मी भाई बहन संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र के स्वच्छता दूत होने के साथ शहरी नागरिकगण के लिए स्वस्थ जीवन का सूत्रधार भी हैं। आप सभी अपने पारिश्रमिक के साथ स्नेह साथ समग्र समाज से स्नेह और सम्मान के अधिकारी भी हैं। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नगर निगम से निःशुल्क मिलने वाला यह यूनिफार्म सभी करीब एक हजार सफाई कर्मी भाई बहनों को मिलेगा। आज से इसकी शुरूआत की गई है। समारोह के मौके पर महापौर के साथ रहे नगर आयुक्त शंभू कुमार ने कहा कि यूनिफॉर्म पहना कर सभी सफाईकर्मियों के काम कराने का उद्देश्य एकरूपता और अनुशासित कार्य प्रणाली का प्रदर्शन के साथ स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है। इस महत्वपूर्ण आयोजन के मौके पर पार्षद मनोज कुमार, इंद्रजीत यादव, शकीला खातून, रोहित सिकारिया, दीपक कुमार के साथ सोने लाल गुप्ता, मो. कमरान एवं सिटी मैनेजर अरविन्द कुमार, जुलुम साह, तबरेज आलम आदि की भी सहभागिता रही।