
-35 आवेदनों की हुई जांच
राजापाकर। संजय श्रीवास्तव।
राजापाकर प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को दिव्यांगता प्रमाणीकरण के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, हाजीपुर-वैशाली के तत्वावधान में आयोजित किया गया।
शिविर का नेतृत्व अधिकार मित्र पंकज कुमार ने किया। कार्यक्रम को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार अध्यक्ष विजयी आनंद तिवारी, वैशाली जिला अधिकारी सह उपाध्यक्ष यशपाल मीणा एवं अवर न्यायाधीश सह प्राधिकार सचिव ऋतू कुमारी के दिशा-निर्देशन में संचालित किया गया।
शिविर में 0 से 18 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों के प्रमाणीकरण हेतु कुल 35 आवेदन प्राप्त हुए। इन आवेदनों पर राजापाकर सीएचसी प्रभारी डॉ. एस.पी. उपाध्याय, डॉ. दिवाली प्रसाद (सदर अस्पताल), डॉ. अमर कुमार (महुआ पीएचसी), डॉ. सुमित कुमार (सदर अस्पताल) और स्वास्थ्य प्रबंधक सौरव रंजन द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं यूडीआईडी कार्ड के लिए आवेदन स्वीकृत किए गए।
अधिकार मित्र पंकज कुमार ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों की पहचान, स्वास्थ्य सुविधा और विभिन्न सरकारी योजनाओं से आच्छादन सुनिश्चित करना है। यह विशेष शिविर 7 मई से 15 मई तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में आयोजित किया जा रहा है।
शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी सौरभ कुमार बरनवाल, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरुण कुमार, बीपीआरओ सुधी रंजन कुमार, डीसीपीयू से सुमन कुमार, सुपरवाइजर अनिल दुबे, संसाधन शिक्षक संजू कुमारी सहित कई अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।