करनाल, (विसु)। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष चंद्रशेखर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी के सौजन्य से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव इरम हसन द्वारा जिला के विभिन्न विभागों से आमंत्रित महिलाओं को समाज के प्रति उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशंसा पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीजेएम इरम हसन ने उपस्थित महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी और समाज के प्रति किए गए योगदान के लिए सराहा। महिलाओं ने गीत गाकर कार्यक्रम में भाग लिया और आभार व्यक्त किया। सीजेएम इरम हसन ने स्वलिखित कविता के जरिए महिलाओं का उत्साह बढ़ाया और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम में किए गए योगदान की प्रशंसा की। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सीमा प्रसाद मौजूद रही।