Site icon

स्टेम मेले का आयोजन

करनाल, (विसु)। एससीईआरटी के तत्वावधान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डबकौली कलां के प्रांगण में एक स्टेम मेले का आयोजन किया गया। मेले का मुख्य उद्देश्य छात्रों को ज्ञान, विज्ञान प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित के क्षेत्र में रुचि उत्पन्न करना और ज्ञान प्रदान करना था। मेले में मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलसौरा के प्राचार्य राजेश कुमार जी ने विशेष तौर पर शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य विनोद कुमार जी ने की। राजेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों को स्टेम के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए विज्ञान प्रौद्योगिकी व गणित जैसे विषयों में रुचि लेनी चाहिए उन्होंने साथ ही कहा कि इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं, क्योंकि आगे आने वाला भविष्य एआई तकनीक का है ।विद्यालय प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि इस क्षेत्र में करियर बनाकर छात्र अपने राष्ट्र को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर सकते हैं साथ ही उन्होंने मेले का आयोजन करने वाले अध्यापकों का भी उत्साहवर्धन किया। इसमें विद्यालय के अनेक छात्र -छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी। यह पूरा कार्यक्रम विज्ञान अध्यापिका श्रीमती अंशुल व गणित प्राध्यापक विक्रमजीत की देख-रेख में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. वेद प्रकाश , एबीआरसी श्रीमती सविता, श्रीमती नीलम विशेष तौर पर उपस्थित थे।

Exit mobile version