रानीगंज – देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती और बाल दिवस के अवसर पर गुरुवार को इनर व्हील क्लब ऑफ रानीगंज ने वार्ड संख्या 37 स्थित काजोड़ा दामोदर फ्री प्राइमरी स्कूल में बच्चों के लिए विशेष खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बच्चों को उनकी खेल प्रतिभा को पहचानने और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पुरस्कार भी वितरित किए गए। बच्चों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें मेडल और अन्य पुरस्कार दिए गए, साथ ही उनके लिए फूड पैकेट्स का भी प्रबंध किया गया।
इस कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष जया संथालिया, सचिव अनुराधा झुंझुनवाला, पूर्व अध्यक्ष ज्योति साव,प्रियंका पातेसरिया और स्कूल की शिक्षिकाएं मौजूद थीं।
क्लब की अध्यक्ष जया संथालिया ने बताया कि बाल दिवस के इस मौके पर बच्चों के साथ समय बिताने और उनकी छिपी हुई प्रतिभा को बाहर लाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि इनर व्हील क्लब पहले भी इस स्कूल के बच्चों के साथ सामाजिक कार्यों में सहयोग करता रहा है, और यहां के बच्चों की प्रतिभा देखकर उन्हें हमेशा प्रसन्नता होती है। संथालिया ने आगे कहा कि इन बच्चों में गहरी संभावनाएं हैं और इन्हें प्रोत्साहन देने से उनके आत्मविश्वास और विकास में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।