रक्तदान शिविर का आयोजन

0
74
Spread the love

भीषण गर्मी से आज देश परेशान है रक्त के संकट से अस्पताल जुझ रहा है लेकिन इसी बीच कुछ देवदूत बनकर स्वेच्छापूर्वक अपने रक्तदान कर सेवा मे लगे हैं आसनसोल की स्वंयसेवी संस्था महादेव सेवा फाउंडेशन के सौजन्य से उषाग्राम भगत पाड़ा मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे कुल तेरह लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया ।आज के इस रक्तदान कार्यक्रम मे युवाओं ने रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया और उनसे अपील की ।
महादेव सेवा फाउंडेशन भारत के विभिन्न राज्यों मे रक्तदान करवाकर रक्त की आपूर्ति करने के लिए रक्तवीर शिवम भगत को सम्मानित किया जा चुका है भारत के अलावा नेपाल मे भी शिवम भगत को सम्मानित किया गया है ।
संस्थापक सह अध्यक्ष शिवम भगत ने बताया कि हमारा प्रयास है कि जब आपका साथ सभी छोड़ देगें उस समय हम निःस्वार्थ भाव से रक्तदान करवाकर आप की जान बचाने का प्रयास करेंगे। महादेव सेवा फाउंडेशन के तरफ से सलाहकार सुदीप पाण्डेय, संदीप भगत,उपाध्यक्ष उपेंद्र ओरावं, सह सचिव विक्रम भगत , और महकमा अस्पताल से आए रंजन मंडल और पम्पा दास की सराहनीय योगदान से सफल हुआ एवं सभी रक्तदाता को संस्था की ओर से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here