The News15

नोएडा के तीनों जोन के सार्वजनिक स्थानों पर आपरेशन स्ट्रट सेफ

Spread the love

ऋषि तिवारी
नोएडा। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री शिव हरि मीणा के नेतृत्व में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत तीनों जोन (नोएडा, सेन्ट्रल नोएडा व ग्रेटर नोएडा) में रात्रि में सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध शुक्रवार 21 जून को एक दिवसीय अभियान “OPERATION STREET SAFE” चलाया गया और इस अभियान के दौरान तीनों जोन के पुलिस उपायुक्त श्री विद्या सागर मिश्र नोएडा जोन, श्रीमती सुनिति सेन्ट्रल नोएडा जोन व श्री साद मिया खान ग्रेटर नोएडा द्वारा स्वयं कमान संभालते हुये विभिन्न थाना क्षेत्रों में संबंधित पुलिस बल के साथ शराब की दुकानों के आसपास असमाजिक तत्वों की चेकिंग व सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले लोगों के विरूद्ध 290 भादवि के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।

 

पुलिस उपायुक्त श्री विद्या सागर मिश्र के द्वारा नोएडा जोन के 09 थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत 40 स्थानों पर अलग-अलग चैकिंग की गयी, जिसमें 1924 व्यक्तियों को चैक किया गया जिसमें 208 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 290 भादवि में कार्यवाही की गयी। पुलिस उपायुक्त सुनिति सेन्ट्रल नोएडा के द्वारा सेन्ट्रल नोएडा जोन के 8 थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत 31 स्थानों पर अलग-अलग चैकिंग की गयी, जिसमें 1605 व्यक्तियों को चैक किया गया जिसमें 146 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 290 भादवि में कार्यवाही की गई है।