SCALP मिसाइलें : राफेल जेट्स से दागी गईं ये मिसाइलें लंबी दूरी तक सटीक निशाना लगाने में सक्षम हैं। इनका उपयोग आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए किया गया।
HAMMER म्यूनिशन: राफेल जेट्स पर तैनात ये हथियार बंकरों और मजबूत ढांचों को भेदने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। इन्होंने आतंकी कैंपों को भारी नुकसान पहुंचाया।
ब्रह्मोस मिसाइल: 400 किमी की रेंज और 2.8 मैक की गति वाली यह मिसाइल बंकरों को नष्ट करने में अत्यंत प्रभावी है। इसने ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पिनाका MBRL (मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर): 75 किमी की रेंज वाला यह सिस्टम एक साथ कई लक्ष्यों पर हमला करने में सक्षम है। इसने आतंकी ठिकानों पर व्यापक विनाश किया।
बंकर बस्टर बम: खास तौर पर बहावलपुर के मार्कज सुभान अल्लाह जैसे ठिकानों पर इन बमों के उपयोग की बात सामने आई है, जिन्होंने जैश-ए-मोहम्मद के ढांचों को तबाह किया।
ये हथियार भारतीय वायुसेना, थलसेना और नौसेना की संयुक्त कार्रवाई का हिस्सा थे। ऑपरेशन में SEAD (Suppression of Enemy Air Defense) रणनीति का भी उपयोग हुआ, जिसने पाकिस्तान के HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय कर दिया। इस हमले में 90 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य भी शामिल थे।
ऑपरेशन सिंदूर : ये हथियार किये गए इस्तेमाल
नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 7 मई को जो ऑपरेशन सिंदूर किया। उसमें कई उन्नत हथियारों का उपयोग हुआ, जिन्होंने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर कहर बरपाया।