केवल महिलाओं ने निभाई सभी रस्में, पुरुषों की एंट्री रही बैन

0
5
Spread the love

-नवादा में अनूठी सरस्वती पूजा
-महिलाओं ने संभाली पूरी पूजा व्यवस्था
-महिला ब्राह्मण ने कराई पूजा विधि
-प्रतिमा विसर्जन तक पुरुषों की भागीदारी वर्जित
-महिला सशक्तिकरण की अनूठी मिसाल

नवादा। जिले के महावीर मार्केट स्थित नूतन उदया फाउंडेशन ने अपनी अनूठी परंपरा को कायम रखते हुए इस वर्ष भी पूरी तरह महिलाओं द्वारा संचालित सरस्वती पूजा का आयोजन किया। इस पूजा की खासियत यह थी कि न केवल पूजा-अर्चना बल्कि प्रतिमा विसर्जन तक की सभी रस्में केवल महिलाओं द्वारा निभाई गईं।

फाउंडेशन की संचालक प्रगति श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुए इस आयोजन में पूजा विधि संपन्न कराने के लिए एक महिला ब्राह्मण को आमंत्रित किया गया। महिलाओं ने भजन-कीर्तन, प्रसाद वितरण और शोभायात्रा तक की सभी जिम्मेदारियां खुद निभाईं। सोमनाथ मंदिर तक निकाली गई प्रतिमा विसर्जन यात्रा भी सिर्फ महिलाओं की भागीदारी से पूरी की गई, जिससे यह आयोजन और भी खास बन गया।

इस फाउंडेशन की स्थापना भी सरस्वती पूजा के दिन ही हुई थी और अब यह आयोजन महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बन चुका है। जिले के प्रमुख व्यवसायियों और डॉक्टरों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

महिला सशक्तिकरण की मिसाल:

इस आयोजन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए और जिला प्रशासन ने भी पूरा सहयोग प्रदान किया। महिलाओं की आत्मनिर्भरता और नेतृत्व क्षमता को दर्शाने वाला यह आयोजन न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक जागरूकता का भी प्रतीक बन गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here