ताबूत में आखिरी कील छात्र ही ठोकेंगे- अखिलेश यादव ने शेयर किया युवाओं से भरी ट्रेन का वीडियो तो लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रयागराज से अपने घर जा रहे छात्रों से भरी ट्रेन का वीडियो शेयर कर बीजेपी पर तंज कसा है

द न्यूज 15 
नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 7 मार्च को आखिरी चरण के लिए मतदान हो रहा है।  सभी पार्टियों के लिए पूर्वांचल में हो रहा ये मतदान बेहद महत्वपूर्ण है। यही वजह है कि सभी की निगाहें इस मतदान पर टिकी हुई है। हालांकि मतदान से एक दिन पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इलाहाबाद से ट्रेन के जरिए मतदान करने जा रहे युवाओं का एक वीडियो शेयर कर बीजेपी में तंज कसा है।
अखिलेश यादव ने छात्रों का वीडियो शेयर कर कसा तंज: दरअसल आखिरी चरण में 54 विधानसभा सीटों पर 7 मार्च को मतदान हो रहे हैं। इसी वजह से प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में छात्रों का हुजूम देखने को मिला। कुछ वीडियो में छात्र अखिलेश यादव के समर्थन में नारेबाजी करते भी दिखाई दे रहे हैं। बताया गया कि छात्र मतदान के लिए अपने घर जा रहे हैं। इसी का वीडियो शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा कि “पांच साल नौकरी का अब और न इंतजार होगा, उप्र में भाजपा को हटाने के लिए इंकलाब होगा।”
पूर्व आईएएस ने ऐसे कसा तंज: अखिलेश यादव ने आगे लिखा कि “भाजपा के खिलाफ वोट डालने का संकल्प लेकर इलाहाबाद से रेल भर-भर कर पूर्वांचल जा रहे छात्र अब अगले पांच साल नौकरी का इंतजार नहीं करेंगे।” पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने भी छात्रों का वीडियो शेयर कर लिखा कि “प्रयागराज में युवाओं की फौज, सातवें चरण की वोटिंग के लिए निकल पड़ी। लाठी का बदला लेने का समय आ गया। रेलवे स्टेशन पर जोश देखिए।”
पत्रकार दीपक शर्मा ने शेयर किया वीडियो: पत्रकार दीपक शर्मा ने ट्विटर पर लिखा कि “ये छात्र किसे वोट देंगे, यह कहना मुनासिब नहीं लेकिन हजारों की संख्या में छात्र प्रयागराज स्टेशन से पूर्वांचल के अपने कस्बों-गांवों में जा रहे हैं। इनमें से कई छात्रों को पिछले दिनो हास्टल व गेस्टहाउस में लाठियों से पीटा गया था। ट्रेन भरी हुई हैं और युवाओं में वोट करने का उत्साह है।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: सोशल मीडिया पर अब आम लोग भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। संतोष यादव नाम के यूजर ने लिखा कि “तानाशाह योगी सरकार की ताबूत में आखिरी कील इलाहाबाद के प्रतियोगी छात्र ही ठोकेंगे।” शिव बहादुर सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “ऐसा लगता है कि जब ये शासन में थे, तब बेरोजगारी तो थी ही नहीं, लोग बेसिक बात क्यों नहीं समझते कि बिना जनसंख्या नियंत्रण के चाहे कोई सरकार आ जाय, बेरोजगारी दूर नहीं कर सकते है।”
कृष्णकान्त कुक्रेती नाम के यूजर ने लिखा कि “महाशय पांच साल आपको फिर इंतजार करना होगा और फिर पांच साल और फिर पांच साल उसके बाद जो यादव परिवार का उत्तराधिकारी होगा, फिर पांच साल क्योंकि योगी जी वो न्यूकिलर बम बन के बरसे हैं कि समाजवादी पार्टी पनप भी नहीं पाएगी।” सुमित उपाध्याय नाम के यूजर ने लिखा कि “सपा सरकार में लोगों को जबरदस्ती पकड़-पकड़ कर अखिलेश भैया डीएम, कलेक्टर, आईएस अधिकारी, आईपीएस अधिकारी बना रहे थे, है ना?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *