Site icon The News15

नए साल पर ऑनलाइन फूड होगा मंहगा! अब सीधा जमा होगा GST | Tn15

ऑनलाइन फूड होगा मंहगा

ऑनलाइन फूड होगा मंहगा: 1 जनवरी से आप सरकार को सीधा 5 फीसदी का टैक्स भरेंगे। ये टैक्स GST के नाम पर वसूला जाएगा। यानी के अब आपको अपने खाने के पैसों के साथ – साथ 5 फीसदी का अलग से GST देना होगा। लेकिन ऐसे में सवाल है कि क्या ये GST आप सरकार को सीधा देंगे। तो जवाब है कि नहीं… दरअसल जोमौटो औ स्विगी जैसे एप पहले ये GST रेस्टोरेंट को देते थे… लेकिन अब वे GST सीधे सरकार को देंगे। और रही बात आपकी तो आप पहले भी GST देते थे, और आगे भी देंगे।

Exit mobile version