The News15

शांदी का झांसा देकर लड़कियों को ठगने वाला गिरफ्तार

Spread the love

ऋषि तिवारी
नोएडा। थाना बिसरख पुलिस द्वारा मेट्रीमोनियल वेब साइट के माध्यम से शादी का झांसा देकर लड़कियो के साथ ठगी करने वाला 01 शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है जिसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किए गए है।

बता दे कि अभियुक्त द्वारा जीवन साथी डाट कॉम व वेटर हॉफ साइट पर अपनी प्रोफाइल में अपने आप को विप्रो कम्पनी का रीजनल मैनेजर एचआर बताकर अलग- अलग लड़कियो से सम्पर्क कर उनसे मोबाइल नम्बर प्राप्त कर वार्ता करके प्रेमजाल में फसाकर व शादी का झासा देकर धोखाधडी करते है और उनसे कीमती मोबाईल, आई फोन व अन्य सामान एवं पैसो की ठगी करता है।जिसमें वादिया से करीब 2 लाख रूपए की नगद ठगी की गई है तथा एक एप्पल कम्पनी का फोन कीमत करीब 80 हजार रूपए लिया है।

अब तक करीब 16-17 लड़कियो को अपने प्रेमजाल में फंसा चुका है। जिसके लिए अभियुक्त विप्रो कम्पनी की अपनी अलग-अलग माह की फर्जी सैलरी स्लिप भी बनाकर दिखाता है। जिनमें से एक लडकी से कीमती 02 फोन व 65000/- रूपये नगद तथा दूसरी लडकी से 5000/- रूपये नगद, तीसरी लडकी से करीब 2 लाख रूपये व एक एप्पल फोन व अन्य लडकियो से कई कीमती सामान जूते आदि ले चुका है। कीमती फोन व अन्य सामान को अपने नाम पर लेकर उनको बेचकर पैसा कमाना बताया ।