इंद्री(सुनील शर्मा)
निफा की इंद्री शाखा द्वारा गांव रिंडल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे गांव के युवाओ ने बढ़ चढक़र 60 यूनिट रक्तदान किया। निफा के प्रदेशाध्यक्ष श्रवण शर्मा ने बताया कि संवेदना 2 अभियान के तहत सभी 28 राज्यो, 8 केंद्र शासित प्रदेशों व सभी 800 जिलों में 16 से 30 मार्च तक 2400 रक्तदान शिविर लगाए जाएगे व डेढ़ लाख यूनिट रक्त दान कराकर रेड क्रॉस व सरकारी ब्लड सेंटर को दिया जाएगा। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आपकी एक यूनिट रक्त से 3 लोगो की जान बचाई जा सकती है । रक्तदान करने से अपने शरीर में भी नए रक्त का संचार होता है और बहुत सी बीमारियों से बचाव होता है । निफा इंद्री सदस्य करणजीत सिंह व नीरू देवी ने कहा कि निफा इंद्री इस अभियान में लगातार रक्तदान शिविर लगाकर अपना सहयोग देगी व युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करती रहेगी। निफा इंद्री सदस्य नवीन कांबोज व नवीन भाटिया ने अपने गांव रिंडल में पहला रक्तदान शिविर आयोजित कराकर युवाओ को रक्तदान के प्रति जागरूक किया व भविष्य में भी लगातार रक्तदान शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया। गांव में मंदिर के पुजारी ने अपने पूरे परिवार सहित रक्तदान करके सभी को जागरूक किया। लोकनायक जयप्रकाश हॉस्पिटल ब्लड सेंटर कुरुक्षेत्र की टीम ने रक्त एकत्रित किया । सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
एक यूनिट रक्त से 3 लोगो की बचाई जा सकती है जान : श्रवण शर्मा
