एक कदम जिन्दगी की ओर ट्रस्ट ने गरीब बच्चो के साथ मनाई होली

ऋषि तिवारी
गाजियाबाद। देश में मनाए जाने वाले लगभग सभी त्योहार होते हैं जिनमें एक कदम जिन्दगी की ओर (ट्रस्ट) ने प्रताप विहार गाजियाबाद में गरीब बच्चो को फल, मिठाईयां, पिचकारी ओर रंग वितरीत किए और साथ होली का कार्यक्रम भी किया। जिसमें एनजीओ के सभी वरिष्ठ पदाधिकरी संस्थापक आरती पुंढीर, मानसी लूथरा और राष्ट्रीय सचिव बिंदु सिरोही ओर शोभा सेमसन जी और अन्य सभी सदस्य समलित रहे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सुनील राघव राष्ट्रीय प्रचार मंत्री भारतीय किसान यूनियन भानू उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलजुल कर हर त्योहार मनाना चाहिए। होली हमें भाईचारे से रहना और मिलना सिखाता है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *