The News15

सकरा में आत्मा द्वारा एक दिवसीय किसान गोष्ठी आयोजित

Spread the love

 बेझा एफपीओ में बनेगा प्रशिक्षण केंद्र

-वैज्ञानिक पद्धति से खेती पर जोर, किसानों को मिली उन्नत तकनीकों की जानकारी

‘ई-गांव’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से डिजिटल कृषि सुविधा की सौगात

सकरा, मुजफ्फरपुर। कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा), मुजफ्फरपुर द्वारा सकरा प्रखंड के बेझा फॉर्म, गन्नीपुर बेझा पंचायत में एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वैज्ञानिकों और कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को उन्नत खेती और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।

गोष्ठी में केवीके तुर्की के वरीय वैज्ञानिक मोतीलाल मीना, बीटीएम राजेश कुमार, एटीएम सूरज कुमार और जोयाश्री मैती, बेझा एफपीओ के मैनेजिंग डायरेक्टर राम नंदन प्रसाद, ‘ई-गांव’ के डायरेक्टर रौशन कुमार और एसी अजय शांडिल्य उपस्थित रहे।

वैज्ञानिक खेती और सरकारी योजनाओं पर जोर:

गोष्ठी में किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने, मिट्टी जांच कराने और अनुदानित बीज एवं उपकरणों का लाभ उठाने की जानकारी दी गई।
विशेष रूप से महिला किसानों के लिए क्लस्टर आधारित खेती, सरकारी योजनाओं से जुड़ने और उन्नत बीज उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई।

बेझा एफपीओ में बनेगा प्रशिक्षण केंद्र, किसानों को ‘ई-गांव’ की सुविधा

कार्यक्रम में यह घोषणा की गई कि सकरा-मुरौल के किसानों को जल्द ही ‘ई-गांव’ क्षेत्रीय कृषि प्लेटफॉर्म की सुविधा मिलेगी। इसके तहत डिजिटल माध्यम से किसानों को कृषि संबंधित सलाह और सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

इसके अलावा, बेझा एफपीओ में एक आधुनिक कृषि प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के किसानों को उन्नत खेती के गुर सिखाए जाएंगे।

यह गोष्ठी किसानों के लिए बेहद लाभकारी रही, जिसमें उन्हें आधुनिक कृषि तकनीकों और सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी मिली। ‘ई-गांव’ और प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना से सकरा क्षेत्र के किसानों को कृषि विकास का एक नया मंच मिलेगा।