मुशहरी में एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन

मुशहरी: जीविका द्वारा राधा नगर, मुशहरी प्रखंड में एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ डीपीएम अनीशा, रितेश कुमार, गुंजन कुमार, बीपीएम संजीव सिंह, पशु चिकित्सक राम गोपाल सिंह और जीविका दीदियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

220 पशुपालकों ने कराई जांच:

शिविर में लगभग 220 पशुपालकों ने अपने पशुओं की स्वास्थ्य जांच कराई। जीविका द्वारा प्रत्येक प्रखंड में इस तरह के शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे पशुपालकों को पशुओं के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं और उनके समाधान की जानकारी दी जा सके। इस पहल में पशुपालन विभाग का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।

पशुपालकों को मिल रहा लाभ:

बीपीएम संजीव कुमार ने बताया कि पशु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर पशुपालकों के लिए बहुत लाभदायक साबित हो रहा है। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया था, जिससे अधिक से अधिक पशुपालक इस सुविधा का लाभ उठा सकें।

शिविर में रही जीविका दीदियों की भागीदारी:

इस मौके पर गुंजन कुमार, खुशबू कुमारी, जेबा हसन, पुष्पांशु, अरविंद कुमार सहित कई जीविका दीदियां उपस्थित रहीं और उन्होंने पशुपालकों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *