The News15

पुलिस मुठभेड़ में एक पशु चोर गिरफ्तार, तीन फरार

Spread the love

पकड़ा गया बदमाश हिस्ट्रीशीटर, डेढ़ दर्जन से अधिक मामले हैं दर्ज

बिजनौर। नांगल थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक पशु चोर को गिरफ्तार किया है। उसके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गए। घटनास्थल से चोरी किए दो पशु, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। पकड़ा गया बदमाश हिस्ट्रीशीटर है। उस पर डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
थाना पुलिस को सराय आलम की नहर पुलिया के पास पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली कि कुछ बदमाश आम के बाग में चोरी के पशुओं के साथ मौजूद हैं। मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को पैर में गोली लगी, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस बीच उसके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठा कर फरार होने में कामयाब हो गए।
एएसपी सिटी संजीव कुमार वाजपेई ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सुबहान भनेड़ा का रहने वाला है। उस पर किरतपुर थाने में 19 अभियोग पंजीकृत हैं।
नांगल थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुबहान पुत्र बाबू कुरैशी एक हिस्ट्रीशीटर है, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने फरार आरोपियों के नाम सादक पुत्र शमीम, वसीम उर्फ चीची पुत्र अब्दुल समी और भोला पुत्र शमीम बताए। उनकी तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस ने क्षेत्रवासियों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।