उत्पन्ना एकादशी पर श्रद्धालुओं ने श्री खाटू श्याम मंदिर में पहुंचकर की पूजा अर्चना

0
2
Spread the love

उत्पन्ना एकादशी का करने से मनुष्य को पापों से मुक्ति और मोक्ष की प्राप्ति होती : दीपक पांडे

करनाल, (विसु) : शहर की पुरानी अनाज मंडी स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में उत्पन्ना एकादशी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई। एकादशी पर मंदिर व बाबा श्याम के स्वरूप को फूलों से सजाया और महकाया गया। सुबह से लेकर शाम तक खाटू श्याम मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर विधि-विधान से पूजा अर्चना की और सुख-समृद्धि की कामना की। एकादशी के उपलक्ष्य में मंदिर में कीर्तन का आयोजन भी किया गया। भजन गायक हिमांशु सिंगला व ओपी वर्मा ने बाबा का गुणगान किया। हिमांशु सिंगला ने खाटू श्याम तेरे दरबार में आया हूं, श्रद्धा के दो फूल तेरे उपहार में लाया हुं। ओपी वर्मा ने आंखों को इंतजार है सरकार आपका। तेरी कृपा से बाबा जीवन संवरा भजन से बाबा का गुणगान किया।
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर कीर्तन का आनंद उठाया। कीर्तन के दौरान हुए गुणगान के माध्यम से श्रद्धालुओं को उत्पन्ना एकादशी महत्व बताया गया। मंदिर कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर पंडित दीपक पांडे ने उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखती है। यह एकादशी मार्गशीर्ष माह में कृष्ण पक्ष की तिथि को आती है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा और व्रत का पालन करने से मनुष्य को पापों से मुक्ति और मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर मंदिर के मुख्य सेवक देसराज गुप्ता, अनिल गर्ग, महिंद्र गुप्ता, रामकरण गोयल, पवन गर्ग, हरीश गुप्ता व पवन गोयल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here