The News15

मंगलवार को जिले के 4.91 लाख बच्चों में से 4.34 लाख बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर कृमि मुक्त किया जा चुका है : सिविल सर्जन

Spread the love

करनाल, (विसु)। सिविल सर्जन डॉ. लोकवीर ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति प्रोग्राम के तहत मंगलवार को जिले के 4.91 लाख बच्चों में से 4.34 लाख बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर कृमि मुक्त किया जा चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों में खून की कमी का एक मुख्य कारण कृमि (पेट के कीड़े) होते है, जिस कारण बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में कमी आ जाती है । गंभीर कृमि संक्रमण से कई लक्षण उत्पन्न हो सकते है जैसे कि दस्त, जी मिचलाना, उल्टी, हल्का पेट दर्द, कमजोरी, वजन कम होना, रोग प्रतिरोधक क्षमता का कम होना और पढ़ाई में ध्यान न लगना। यह एल्बेंडाजोल की गोली बिल्कुल सुरक्षित है, इसको खाने से अनेक फायदे होते है जैसे कि अनीमिया में नियंत्रण, स्वास्थ्य और पोषण में सुधार, रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि, समुदाय में कृमि संक्रमण की व्यापकता में कमी शामिल है।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति प्रोग्राम के तहत 1 से 19 वर्ष के सभी सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चों को एवं 20 से 24 वर्ष आयु की सभी महिलओ जोकि गर्भवती न हो तथा स्तनपान न करवा रही हो, को स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रो के माध्यम से एल्बेंडाजोल की गोली नि:शुल्क खिलाई गई तथा जो बच्चे किसी कारणवश छूट गए हैं उनको आगामी 18 फरवरी को मॉप अप राउंड के दौरान एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। यह गोली पूर्णत: सुरक्षित व प्रभावशाली है। 1 से 2 वर्ष के बच्चों को आधी गोली (पीसकर), 2 से 3 वर्ष के बच्चों को पूरी गोली (पीसकर), 3 से 19 वर्ष के बच्चों एवं 20 से 24 वर्ष की महिलाओं को पूरी गोली चबाकर खानी है। सिविल सर्जन ने आमजन से यह अपील की कि स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम द्वारा दी जाने वाली एल्बेंडाजोल की गोली अपने बच्चों को अवश्य खिलाएं ताकि भारत की भावी पीढ़ी को तंदुरुस्त एवं अनीमिया मुक्त बनाया जा सके ।