वाह चाय ! कप भी खा जाओ 

अक्सर हम अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अजीबो गरीब चीजों को देखते तथा उसके बारे में सुनते रहते हैं। ऐसे ही एक अनोखे चीज के बारे में हम आपको इस खबर के जरिए आज बताने वाले है. क्या आपने सुना है कभी चाय पीने वाले कप को आप चाय खत्म करने के बाद फेंकने की जगह खा सकते हैं।

जी हां मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ऐसी चाय की दुकान है जहां लोग चाय पीने के बाद उसके कप को बड़े आनंद से खाते हैं।  जानें कैसे बनता है खाने वाला चाय का कप जबसे प्लास्टिक पर बैन लगा है तब से ही दुकानदारों की मुसीबतें बढ़ गई है, लेकिन हर आपदा में अवसर ढूंढा जा सकता है इसी लाइन को गंभीरता से लेते हुए मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में  इस चाय वाले ने कुछ अलग ही करके दिखाया है। उसने मार्केट में ऐसा कप बुलाया जो आप चाय पीने के बाद उसको आसानी से खा भी सकते हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि यह कप अन्य फेवर में भी मिल जाएगा. जैसे की चॉकलेट फ्लेवर, बटरस्कॉच फ्लेवर , पाइनएप्पल फ्लेवर और भी अन्य फ्लेवर मौजूद है।

ग्राहकों के लिए पसंदीदा है यह नया आईडिया लोगों के बीच काफी तेजी से यह इनोवेटिव आइडिया पसंद किया जा रहा है। इस कप के जरिए आप प्लास्टिक से बने डिस्पोजल से पर्यावरण को हो रहे नुकसान से भी बचा सकते हैं। साथ ही चाय पीने के बाद आप बिस्किट की तरह इस कप को बड़े चाव तथा मजे से खा सकते है।  सोशल मीडिया पे बड़ी तेजी से हो रह है वायरल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर “चाय पियो कप खाओ” वाला आइडिया लोगों के बीच काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक इस कप में चाय पीने फिर इसे खाने के लिए अपनी उत्सुक जाहिर कर रहे हैं। इस कप में चाय पीने से आपको चाय के कप को बार-बार धोने जैसी समस्याओं से भी निजात मिलेगा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *