अगस्त क्रांति की 80 वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुंबई के गिरगांव चौपाटी से अगस्त क्रांति मैदान में बारिश में भी ‘नफरतों भारत छोड़ो’ पैदल मार्च किया गया। अगस्त क्रांति की 80 वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुंबई के गिरगांव चौपाटी से अगस्त क्रांति मैदान में बारिश में भी ‘नफरतों भारत छोड़ो’ पैदल मार्च किया गया। मार्च का नेतृत्व 1942 के आंदोलन में भाग लेकर 10 माह की जेल काटने वाले 98वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. जी जी पारीख एवं 100 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी दत्ता गांधी ने किया