The News15

उल्टे सेबी से पैसे लेने के चक्कर में बढ़ती रही सहारा की देनदारी

Spread the love

सहारा के चेयरमैन सुब्रत राय की यह नीति रही है कि निवेशकों से पैसा लेते रहे पर दो मत। ऐसे ही उन्होंने सेबी के साथ भी किया। सुब्रत राय सेबी को पैसा देने के बजाय उल्टे उन पर देनदारी बताने लगे। इसके लिए उन्होंने अखबारों में विज्ञापन भी जारी कर दिया। विज्ञापन जारी करने की वजह से मामला और बिगड़ता गया।