Site icon

पुलिस प्रशासन के साथ हुई वार्ता के आधार पर सीटू ने 27 सितंबर 2024 को सैमसंग कम्पनी पर प्रस्तावित धरना- प्रदर्शन को किया स्थगित

नोएडा, मैसर्स- सैमसंग इंडिया श्री पेटंबदूर तमिलनाडु प्लांट के आंदोलनरत कर्मचारियों के समर्थन में सीटू जिला कमेटी गौतम बुध नगर ने 27 सितंबर 2024 को प्रातः 11:00 बजे से नोएडा सैमसंग कंपनी के प्लाट पर धरना प्रदर्शन करने की घोषणा कर रखी थी। उक्त संदर्भ में पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों द्वारा ग्रेटर नोएडा में चल रहे इंटरनैशनल ट्रेड शो जिसमें देश-विदेश के गणमान्य लोग हिस्सा ले रहे हैं। उक्त कार्यक्रम के मद्देनजर प्रस्तावित धरना प्रदर्शन को स्थगित करने के लिए सीटू नेताओं से बातचीत की जा रही थी। उक्त प्रस्तावित धरना प्रदर्शन के संदर्भ में आज श्री हिरदेश कठेरिया एडीसीपी सेंट्रल नोएडा व श्री मनीष कुमार मिश्रा एडीसीपी नोएडा ने सीटू नेताओं को अपने कार्यालय सेक्टर- 14 ए नोएडा पर बुलाकर बातचीत किया और उन्होंने सैमसंग मैनेजमेंट से भी बातचीत कर बताया कि सैमसंग मैनेजमेंट लगातार तमिलनाडु प्लांट में चल रही श्रम समस्याओं के समाधान करने का प्रयास कर रहा है।उपरोक्त मुद्दे पर वार्ता में आज बनी सहमति के आधार पर सीटू नेताओं ने 27 सितंबर 2024 को नोएडा सैमसंग प्लांट पर प्रस्तावित धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया।
सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि यदि आंदोलनरत तमिलनाडु सैमसंग के कर्मचारियों की समस्याओं का सम्मानजनक समाधान यथाशीघ्र नहीं किया जाएगा तो सैमसंग कम्पनी सभी यूनिटो पर सीटू कार्यकर्ता फिर धरना प्रदर्शन करेंगे।
वार्ता में सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा के साथ सीटू जिला नेता कामरेड नरेंद्र पांडे, भरत डेंजर, रमाकांत सिंह, जनवादी महिला समिति की नेता रेखा चौहान, गुड़िया देवी आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version