The News15

महापौर की सख्ती पर बाद आशा नगर में रोड पर जल जमाव का ऑन स्पॉट समाधान

Spread the love

 आदेश के बावजूद महीनों पैमाईस लटके होने से जारी जल जमाव से लोगों को नहीं मिल पा रहा था निजात 

 सांसत में पड़े लोगों से तीसरी बार शिकायत मिलने पर सख्त होकर दल बल के साथ मौके पर पहुंची महापौर 

 नगर निगम अमीन की पैमाईस के बाद तत्काल कच्चा नाला चिरवा कर महापौर ने शुरू कराई जल निकासी 

 

बिट्टू कुमार
पश्चिम चम्पारण/बेतिया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया की सख्ती के बाद नगर निगम के वार्ड 40 में आशा नगर में रोड पर महीनों से जारी जल जमाव की समस्या का आखिरकार ऑन स्पॉट समाधान हो गया। सड़क पर नाला का पानी बहने से परेशानी में पड़े मुहल्लावासी लोगों से तीसरी बार शिकायत मिलने पर सख्त होकर महापौर दल बल के साथ मंगलवार को पुनः मौके पर पहुंचीं। नगर निगम के उपायुक्त गोपाल कुमार, अभियंता सुजय सुमन आदि की उपस्थिति में निगम के अमीन मुन्ना कुमार की पैमाईस के आधार पर सड़क की अतिक्रमित जमीन में महापौर श्रीमती सिकारिया ने तत्काल कच्चा नाला चिरवा कर जल निकासी को शुरू कराया।
यहां उल्लेखनीय है कि लोगों की लिखित शिकायत पर महापौर के आदेश के बावजूद महीनों पैमाईस कार्य को नगर निगम प्रशासन द्वारा महीनों से लटकाए होने से जारी जल जमाव से लोगों को निजात नहीं मिल पा रहा था। महापौर ने बताया कि सड़क की जमीन के दोनों छोरों पर शीघ्र ही पक्के नाले का निर्माण कराया जाएगा।