सरस्वती पूजा 03 को, मूर्ति को अंतिम रूप देते कलाकार

0
17
Spread the love

रामजी। समस्तीपुर। सरस्वती पूजा को लेकर मूर्तियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिसे मूर्ति कारो ने अंतिम रूप देने के लिए रंग रोगन शुरू कर दिया गया है। बताते चले कि इस बार सरस्वती पूजा आगामी 3 फरवरी 2025 को मनाया जाएगा। इधर पूछे जाने पर मूर्ति कार सुनील पंडित एवं दीपू पंडित ने बताया एक मूर्ति की कीमत साइज और डिजाइन के अनुसार 500, 700, 1000, 1200 रुपया में बिकता है, जो इस दौर में बहुत कम है। उन लोगों ने बताया कि मूर्ति निर्माण में काफी मेहनत और राशि लगता है, उन्होंने बताया कि किसी तरह लागत की वापसी हो जाती है, फिर भी खुश हूं। सुनील पंडित ने बताया कि मूर्ति के लिए ऑर्डर मिलना प्रारंभ हो गया है।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments
Please enter your comment!
Please enter your name here