कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने पर CM नीतीश नए में PM मोदी का जिक्र,  डिलीट किया पहला पोस्ट

Bihar News : पीएम मोदी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न की घोषणा कर लालू नीतीश की राजनीति की हवा निकाल दी है। स्थिति यह है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पहला पोस्ट डिलीट कर दूसरे पोस्ट में पीएम मोदी का जिक्र किया। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने के फैसले पर पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। दिलचस्प बात ये है कि सीएम नीतीश ने एक्स पर जो अपना पहला पोस्ट किया था उसमें पीएम मोदी का जिक्र नहीं था।  उन्होंने अपना पोस्ट हटा लिया. बाद में जो नया पोस्ट किया उसमें पीएम मोदी का जिक्र करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

सीएम नीतीश ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और महान समाजवादी नेता स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया जाना हार्दिक प्रसन्नता का विषय है। केंद्र सरकार का यह अच्छा निर्णय है. स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी को उनकी 100वीं जयंती पर दिया जाने वाला यह सर्वोच्च सम्मान दलितों, वंचितों और उपेक्षित तबकों के बीच सकारात्मक भाव पैदा करेगा. हम हमेशा से ही स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी को ‘भारत रत्न’ देने की मांग करते रहे हैं। वर्षों की पुरानी मांग आज पूरी हुई है। इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद।

 

सीएम नीतीश के पहले पोस्ट में क्या था?

 

सीएम नीतीश के पहले पोस्ट में पीएम मोदी का जिक्र नहीं था. पहला पोस्ट सीएम नीतीश ने 9 बजकर 14 मिनट पर किया था. इसे कुछ देर बाद हटा लिया और 10 बजकर 50 मिनट पर नया पोस्ट किया जिसमें पीएम मोदी को धन्यवाद कहा।

 

लालू यादव ने क्या कहा?

 

आरजेडी चीफ लालू यादव ने कहा, “मेरे राजनीतिक और वैचारिक गुरु कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न अब से बहुत पहले मिलना चाहिए था। हमने सदन से लेकर सड़क तक ये आवाज़ उठायी लेकिन केंद्र सरकार तब जागी जब सामाजिक सरोकार की मौजूदा बिहार सरकार ने जातिगत जनगणना करवाई और आरक्षण का दायरा बहुजन हितार्थ बढ़ाया। डर ही सही राजनीति को दलित बहुजन सरोकार पर आना ही होगा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *