The News15

14 को Sahara और दूसरी ठगी कंपनियों के खिलाफ सड़कों पर उतरेगा जप तप

Spread the love

ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार यानि की जप तप 14 मार्च को देशभर के सभी डीएम कार्यालयों का घेराव करने जा रहा है। यह घेराव कार्यक्रम उन जिलाधिकारियों के खिलाफ किया जा रहा है जो निवेशकों को भुगतान दिलाने के लिए बनाये गए बड्स एक्ट का उल्लंघन कर रहे हैं। इस घेराव कार्यक्रम को संगठन के राष्ट्रीय संयोजक मदन लाल आज़ाद ने मंगल में दंगल का नाम दिया है। दरअसल ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने गत 21 फरवरी को प्रयागराज में बड्स एक्ट के तहत बड़ी लड़ाई लड़ने की रणनीति बनाने के लिए जो सम्मेलन किया था, उसकी सफलता से संगठन के कार्यकर्ता बहुत उत्साहित हैं। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के कार्यकर्ता अब आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गये हैं। प्रयागराज के कार्यक्रम में ही मदन लाल आज़ाद ने बड्स एक्ट का उल्लंघन न करने वाले अधिकारियों को दंड दिलाने का ऐलान कर दिया था। उन्होंने कहा था कि बड्स एक्ट का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों को दंड दिए बिना यह लड़ाई नहीं जीती जा सकती है। 14 मार्च से पहल 28 फरवरी को मदन लाल आज़ाद की यात्रा राजस्थान पहुंच रही है। आज की तारीख में मदन लाल आज़ाद सहारा इंडिया के साथ ही दूसरी ठगी कंपनियों के खिलाफ राजस्थान में मोर्चा खोला खोले हुए हैं।