Site icon

ओमिक्रॉन की किट है Omisure , टाटा ने किया Omisure किट को तैयार | The News15

ओमिक्रॉन

देशभर में लगातार ओमिक्रॉन और कोरोना के केस बढ़ते जा रहे है वही इसी बीच ओमिक्रॉन का पता लगाने वाली पहली किट Omisure को ICMR की मंजूरी दे दी गई है, वही आपको बता दे कि इस किट को टाटा ने तैयार की है वही ओमिक्रॉन की वजह से कोरोना के मामलों में भी उछाल देखने को मिला है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 37,379 नए मामले आए हैं. वहीं 11,007 रिकवरी हुईं और 124 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

Exit mobile version