The News15

नए साल पर ओमिक्रॉन का कहर लगे खुशियों पर ग्रहण | #Tn15 | New Year 2022

Spread the love
देश में ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है कोरोना के नए वैरिएंट अबतक 1270 है… और अभी तक 309 ओमिक्रॉन के नए केस सामने आए है यह एक दिन में ओमिक्रॉन के मामलों की सबसे ज्यादा संख्या है। इसके साथ ही ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,193 हो गई। इस बीच, महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन पीडि़त एक व्यक्ति की मौत हो गई है।वही चिंता बढांने वाली बात ये है कि सुत्रों के तौर पर कई राज्य में ओमिक्रॉन के केस लगIतार बढते जा रहे है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने डब्ल्यूएचओ के हवाले से कहा कि साक्ष्यों से पता चलता है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट डेल्टा की तुलना में तेजी से फैलता है। दो-तीन दिनों में मामले दोगुना हो गए हैं।