बूढ़े व्यक्ति ने डीएम से पलायन रुकवाने की मांग

0
117
Spread the love

किरतपुर। किरतपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिसौना अरजानीपुर में प्रधान समर्थकों से प्रताड़ित एक परिवार गांव से पलायन करने को मजबूर है। पीड़ित के भाई लाखन सिंह पुत्र मुरली सिंह ने जिलाधिकारी बिजनौर से पलायन रुकवाने की मांग की है। विकास खंड किरतपुर के गांव सिसौना अरजानीपुर निवासी नरपाल सिंह ने अपने मकान व कृषि भूमि पर बिकाऊ है का बोर्ड लिखवाकर परिवार सहित गांव से पलायन करने की घोषणा की है। पीड़ित परिवार का कहना है कि ग्राम प्रधान पूजा देवी का देवर व उसके अन्य समर्थक दबंगता के बल पर उत्पीड़न कर रहे हैं। जिससे तंग आकर मैंने परिवार संग गांव से पलायन करने का मन बना लिया है। नरपाल सिंह का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने गांव में विकास के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया। धरातल पर कहीं विकास नहीं हुआ। जिसकी शिकायत जिलाधिकारी बिजनौर व मुख्यमंत्री पोर्टल की गयी है। विकास कार्यों में अनियमितता बरतने व भ्रष्टाचार के संबंध में जांच करने की मांग की गई। आरोप है कि जैसे ही ग्राम प्रधान को जांच का पता लगा तो उसके देवर अजय उर्फ पालू पुत्र बेगराज, बेगराज पुत्र बल्लड़ के द्वारा जांच वापस लेने का दबाव बनाया गया। ग्राम प्रधान के द्वारा जंगल के रास्ते में सरकारी हेंड पंप व चबूतरा बना दिया गया। जिससे पीड़ित का रास्ता बंद हो गया है। पीड़ित का आरोप है कि ग्राम प्रधान का देवर अजय दबंगई दिखाता है, अजय व उसके दबंग किस्म के सर्मथक गांव छोड़ने की धमकी दे रहे है। वहीं पीड़ित नरपाल व उसके परिवार को जान माल का खतरा बना हुआ है। पीड़ित नरपाल ने डीएम को तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई है। इधर प्रधान पूजा देवी व उसके देवर एंव प्रतिनिधि अजय ने नरपाल द्वारा लगाये आरोपों को निराधार एंव बेबुनियाद बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here