Economy Radio Taxi Driver Association और Indian Driver Unity Association ने कई दूसरे संगठनों को साथ लेकर Ola-Uber Company के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। टैक्सी ड्राइवरों का कहना है कि इन कंपनियों के शोषण के चलते कई ड्राइवरों ने आत्महत्या कर ली है। अब वे अपना हक लेकर ही रहेंगे। इन ड्राइवरों ने केंद्र और दिल्ली सरकार पर भी इन कंपनियों का साथ देने का आरोप लगाया है।
Ola-Uber Strike क्या आप कभी देखी है डिजिटल हड़ताल ड्राइवर संगठन | TN15 | Digital Strike

Leave a Reply