ऑफताब ने श्रद्धा के लिए 35 टुकड़े, हर जंगल में फेंकता था दो अंग, लिव इन में खौफनाक कत्ल

0
188
Spread the love

26 वर्षीय श्रद्धा वाकर मुंबई के मलाड इलाके में स्थित कॉल सेंटर में नौकरी करती थी। यहीं पर श्रद्धा की मुलाकात ऑफताब अमीन से हुई थी। दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और वे लिव इन रिलेशन में रहने लगे थे।

 

एक शख्स शादी का झांसा देकर कॉल सेंटर में काम करने वाली सहकर्मी को मुंबई से दिल्ली लेकर आ गया। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो युवक ने हत्या कर शव के कई टुकड़े कर दिये। फिर उन्हें दिल्ली के अलग-अलग ठिकानों में फेंक दिया। घटना के करीब पांच महीने बाद वरादात का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि 59 वर्षीय विकास मदान वाकर ने आठ नवम्बर को अपनी बेटी के अपहरण की एफआईआर दिल्ली के महरौली थाने में दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया कि वह परिवार समेत महाराष्ट्र के पालघर में रहते हैं। पीड़ित की 26 वर्षीय बेटी श्रद्दा वाकर मुंबई के मलाड इलाके में स्थित बहुराष्ट्रीय कंपनी के कॉल सेंटर में नौकरी करती थी। यहीं पर श्रद्धा की मुलाकात आफताब अमीन ने हुई। जल्द ही दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और वे लिव इन रिलेशन में रहने लगे जब परिवा को इस रिश्ते के बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया।
फेसबुक की फोटो से मिली युवती की लोकेशन
श्रद्दा के पिता विकास मदान वाकर ने बताया कि विरोध करने पर बेटी और आफताब ने अचानक मुंबई को छोड़ दिया था। बाद में मालूम हुआ कि वे महरौली के छतरपुर इलाके में रहते हैं। उन्होंने बताया कि किसी न किसी माध्यम से बेटी की जानकारी मिलती रहती थी। उन्हें फेसबुक पर अपलोड की गई फोटो से यह भी पता लगा कि श्रद्धा हिमाचल प्रदेश घूमने भी गई है लेकिन उसके बाद उसकी कोई सूचना नहीं मिली। फिर फोन नंबर पर भी संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन वह भी नहीं मिला। फिर अनहोनी की आशंका होने पर वह आठ ऩवम्बर को सीधे छतरपुर स्थित फ्लैट में गये जहां बेटी किराये पर रहती थी। वहां पर ताला बंद होने के बाद विकास ने महरौली थाने में पहुंचकर पुलिस को अपहरण की सूचना दी और अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई।
पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस से आफताब को शनिवार को ढूंढ निकाला। आफताब ने बताया कि शादी करने को लेकर अक्सर श्रद्धा उस पर दबाव बनाती थी। इसी पर दोनों में विवाद होता रहता था। इसलिए 18 मई को झगड़ा हुआ तो उसने श्रद्धा की गाला घोंटकर हत्या कर दी। फिर शव को चापड़ से कई टुकड़ों में बांटा और अलग-अलग भागों में फेंक दिये। इसके बाद पुलिस ने आफताब के बयान पर हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है फिलहाल पुलिस की टीम आरोपी के बयान के आधार पर शव के टुकड़े ढूंढने की कोशिश कर रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here