हल्दीराम एजुकेशन सोसाइटी द्वारा आयोजित बैठक में सामाजिक संगठनों/ एनजीओ के पदाधिकारियों ने लिया हिस्सा

0
27
Spread the love

 

नोएडा, हल्दीराम एजुकेशन सोसाइटी और ज्ञान श्री स्किल हब की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए ज्ञान श्री स्कूल सेक्टर- 127, नोएडा पर बैठक का आयोजन किया। बैठक में कार्यक्रम की जानकारी देते हुए हल्दीराम एजुकेशन सोसाइटी के पदाधिकारी श्री वीरेंद्र मलिक ने बताया कि हमारी संस्था 5 से 12 वीं पास लड़के/ लड़कियों को ट्रेनिंग देकर रोजगार देने का कार्य कर रही है। साथ ही बैठक में आए लोगों को संस्थान के परिसर का भ्रमण करते हुए बुटिक, फैशन परिधान, वस्त्रो की सिलाई, कढ़ाई और खाना व मिठाई आदि का कार्य सीख रहे युवक/ युवतियों और उन्हें संस्था के योग्य टीचरों द्वारा किस तरह ट्रेनिंग दी जा रही है उक्त को दिखाया। जिसे देखकर सभी लोगों ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा किया।
बैठक में मजदूर संगठन सीटू के जिला अध्यक्ष व दीदी की रसोई ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, नवरत्न फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री अशोक श्रीवास्तव, सामाजिक कार्यकर्ता उपदेश श्रीवास्तव सहित दर्जनों संस्थाओं/एनजीओ के पदाधिकारी ने हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here