Site icon

गांव के पानी की निकासी करने के लिए अधिकारी हुए फेल

पानी की नही हो रही निकासी घरों में घूम रहे सांप, तीन सालो में अधिकारी नहीं करा पाए नाली का निर्माण, गांव की राजनीति से जनता हो रही परेशान।

ककरौली= तेवड़ा गांव में पानी की निकासी न होने के कारण गांव की गलियों में पानी भरा हुआ है। पानी में खड़े होकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाया है। गांव की राजनीति में मोहल्ले वालो का जीना हुआ दुभर। शिकायत के बाद भी पानी की निकासी के लिए नहीं बनाई जा रही नाली। नेता व उपजिलाधिकारी हुए फैल । जिला प्रशासन से मिल कर पानी की निकासी करने की मांग की है।

मोरना ब्लॉक के ग्राम तेवड़ा में पिछले कई सालों से तालाब ओवर फ्लो होने के कारण बस्तियों में पानी भरा हुआ है। जिसे लेकर ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पानी के कारण उनके बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। वहीं रास्तों में तालाब का गंदा पानी भरा होने के कारण उसमें मच्छर पैदा हो रहे हैं।जिससे बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि वह पिछले कई सालों से इस समस्या से जूझ रहे हैं। लेकिन किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है ग्रामीण ने बताया कि पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से तालाब पुरा भर चुका है । तथा रास्तों में कई फीट पानी भर गया है। मकान नीचे होने के कारण मकान में पानी अंदर तक चला गया है। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय में तालाब से जहरीली जीव जंतु घरों में घुस जाते हैं। जिनसे मोहल्ले वालो को खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रदर्शन करते हुए शासन प्रशासन से पानी की निकासी की मांग की है।वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वसीम ने बताया कि पानी की निकासी के लिए एक नाली के निर्माण का प्रस्ताव पास हुआ है। जिसका कुछ लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है। इस मामले में एसडीएम जानसठ को पिछले कई सालों में। दर्जनों प्रार्थना पत्र दिए जा चूके है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है शनिवार को प्रधान प्रतिनिधि जिला अधिकारी से बात कर अपनी समस्या उनके समाने रखेगे।

गांव की राजनीति में बच्चो का छूट रहा स्कुल

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पानी को लेकर राजनीति हो रही है। एक पक्ष दूसरी ओर पानी ले जाने को मन करता है।तो दूसरा पक्ष दूसरी ओर पानी ले जाने को मन करता है। जिसे लेकर गांव में राजनीति चल रही है । इस राजनीति के कारण हमारे बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। जिससे बच्चो की पढ़ाई छूट रही है। ओर घरों में गंदा पानी घुसा हुआ है। जिससे बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। गन्दे पानी के कारण खाने-पीने की वस्तुएं भी खराब हो रही है। इससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। प्रशासन से पानी की समस्या के समाधान की मांग की है।

एसडीएम जानसठ पिछले तीन सालों में नही करा पाए समाधान

ग्राम प्रधान द्वारा पानी की निकासी के लिए पिछले करीब तीन वर्ष पहले नाली बनाने का प्रस्ताव पास किया हुआ है।गांव के ही कुछ लोग नाली के निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। जिस कारण नाली का निर्माण पिछले तीन वर्षों से रुका हुआ है।इस नाली के कारण तालाब के आसपास रहने वाले लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जनप्रतिनिधि द्वारा लगातार एसडीएम जानसठ के चक्कर लगाएं जा रहे हैं। तथा लगातार शिकायत पत्र दिए जा रहे हैं। लेकिन उसके बाद भी अधिकारी नाली का निर्माण कराने में फैल होते नजर आ रहे है।

 क्या कहते हैं अधिकारी

खंड विकास अधिकारी ने बताया कि नाली के निर्माण कार्य को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है जिसमें एक बार बिठाकर मीटिंग की जा चुकी है जल्द ही दूसरी मीटिंग कर कर समस्या का समाधान कराया जाएगा।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वसीम ने बताया कि कुछ ही लोग नाली निर्माण में बाधा डाल रहे हैं एसडीएम जानसठ को पिछले 3 वर्षों से शिकायती पत्र दिए जा रहे हैं लेकिन एसडीएम जानसठ तक नाली निर्माण का कार्य नहीं कर पा रहे हैं शनिवार को जिलाधिकारी को इस मामले से अवगत कराया जाएगा जिससे गांव में विकास कार्य कराया जा सके।

Exit mobile version