आमजन की शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करें अधिकारी : महापौर

महापौर ने नगर निगम कार्यालय में सुनी आमजन की शिकायतें, सम्बंधित अधिकारियों को दिए उचित दिशा-निर्देश

करनाल, (विसु)। आमजन की शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने का संकल्प लेकर महापौर रेनू बाला गुप्ता कार्य कर रही हैं। उन्होंने नगर निगम कार्यालय में मंगलवार को जन सुनवाई करते हुए कहा कि भाजपा का लक्ष्य हर वर्ग के हित, प्रदेश की खुशहाली एवं समृद्धि पर केन्द्रित हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हरियाणा सरकार सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र के तहत नागरिकों की सुविधाओं हेतू विकास कार्य, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा केरास्ते पर चल हर वर्ग के हित को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है और इस मूल मंत्र के माध्यम से सुशासन पर जोर दिया जा रहा है।
जन सुनवाई के दौरान महापौर के समक्ष सडक़ों के गढ्ढे भरने, सीवरेज की सफाई, स्ट्रीट लाईटों को दुरूस्त करना तथा अतिक्रमण को हटाने जैसी शिकायतें आई। उन्होंने एक-एक कर सभी नागरिकों की समस्याओं को सुना और सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी को बुलाकर उसका निराकरण करने के निर्देश दिए।
महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके पास आमजन की जितनी भी शिकायतें आती हैं, उसका जल्द से जल्द निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाए। कोई भी कार्य अधूरा नहीं रहने दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विकास कार्य करवाने में पूर्ण विश्वास रखती है, विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस शिकायत का समाधान मौके पर सम्भव हो तो उस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए उसका समाधान कर दिया जाए। शहर में कहीं भी अतिक्रमण न होने दें। इसे लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते रहें। उन्होंने कहा कि शहरवासियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह अपने कार्यों के प्रति गम्भीर रहें, किसी प्रकार की कोताही न बरते और तय समय-सीमा में लोगों की समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने शहरवासियों से आह्वान किया कि वे कार्यालय में आते समय अपनी शिकायतें लिखित रूप में लेकर आएं और अपना मोबाइल नम्बर भी अवश्य लिखें।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *