Site icon

सेवानिवृत्त हुए कार्यालय परिचारी, जनसंपर्क कार्यालय में दी गई भावभीनी विदाई

मुजफ्फरपुर। जिला जनसंपर्क कार्यालय, मुजफ्फरपुर में कार्यरत कार्यालय परिचारी श्री नरेश कुमार आज सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हो गए। उन्होंने अपने 35 वर्ष, 6 माह और 10 दिनों के लंबे कार्यकाल को पूर्ण किया। इस अवसर पर कार्यालय परिसर में एक विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें उपनिदेशक सह डीपीआरओ प्रमोद कुमार, कार्यालय के अन्य कर्मी एवं कई पत्रकार उपस्थित थे।

समारोह में श्री नरेश कुमार को पुष्पगुच्छ भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई। उपनिदेशक प्रमोद कुमार ने उन्हें कर्तव्यनिष्ठ, व्यवहारकुशल और मिलनसार कर्मचारी बताते हुए उनके सेवाकाल की सराहना की। उन्होंने कहा कि श्री कुमार का योगदान हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा।

कार्यक्रम में मौजूद सभी कर्मचारियों और पत्रकारों ने श्री कुमार के स्वस्थ, शांतिपूर्ण और सुखमय भविष्य की कामना की।

Exit mobile version