Site icon The News15

पोषक अनाज कुपोषण मिटाने में मददगगार

समस्तीपुर पूसा। डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के निदेशक बीज डॉ डीके राय ने किया। कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली के बीज उत्पादन कार्यक्रम का भ्रमण कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली के प्रक्षेत्र में लगे गेहूं मसूर एवं मूंग के बीज उत्पादन का भ्रमण 17 अप्रैल 2024 को निदेशक बीज के द्वारा किया गया।

निदेशक बीज ने उत्तम बीज उत्पादन हेतु विभिन्न प्रकार का सुझाव कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों को दिया तथा साथ ही साथ आने वाले सीजन में पोषक अनाज के अधिकतम बीज उत्पादन कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी उन्होंने बताया कि पोषक अनाज के द्वारा मनुष्यों में खासकर बच्चों में कुपोषण की समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

इसके साथ गर्मी के मौसम में ढैचा का हरी खाद के रूप में प्रयोग कर मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए भी निदेशक बीज के द्वारा जानकारी दी गई। भ्रमण के दौरान निदेशक बी के द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली में अवस्थित विभिन्न प्रदर्शन इकाइयों को भी देखा गया तथा साथ ही साथ खरीफ मौसम में लगने वाले बीज उत्पादन के बारे में भी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।

Exit mobile version