जिले भर में 30 तक चलेगा पोषण महाअभियान 

0
33
Spread the love

कुपोषित बच्चों को कुपोषण से निजात दिलाने के लिए चलेगा जागरूकता अभियान।

बिट्टू कुमार
पश्चिम चम्पारण/बेतिया। जिले में 30 सितंबर तक पोषण महाअभियान चलाया जाएगा। पोषण माह को सफल बनाने के लिए समेकित बाल विकास परियोजना बिहार के निदेशक कौशल किशोर ने राज्य के सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी और बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के पत्र के आलोक में पूरे महीने शुरू होने वाले राष्ट्रीय पोषण माह आयोजित करने के संबंध में पत्राचार किया है। आईसीडीएस कविता कुमारी ने बताया कि राज्य सहित पूरे पश्चिम चम्पारण जिले में 01 से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण महाअभियान का आयोजन पूरे जिले मे किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत कर दी गई है। पोषण माह को सफल बनाने के लिए समेकित बाल विकास परियोजना की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिले की सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और राष्ट्रीय पोषण अभियान के जिला समन्वयक सहित प्रखड समन्वयक को इस महाअभियान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। ताकि शत प्रतिशत सफल बनाया जाए। हालांकि इसके लिए सितंबर माह में अलग- अलग गतिविधियों के माध्यम से पोषण पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पोषण माह के दौरान समग्र रूप से व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, किशोरियों और 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में पोषण स्तर में आपेक्षित सुधार लाने और 3 से 6 वर्ष के बच्चों के प्रारंभिक देखभाल एवं शिक्षा के प्रति समुदाय को संवेदनशील बनाने के लिए जन भागीदारी से गतिविधियों का आयोजन कर जनांदोलन का रूप दिए जाने का प्रयास है। समेकित बाल विकास परियोजना की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कविता कुमारी ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान जिले में एनीमिया, वृद्धि निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, सेवाओं की गुणवत्ता में वृद्धि एवं पारदर्शिता लाने के लिए तकनीक का उपयोग, पर्यावरण संरक्षण, पोषण को प्रभावित करने वाले क्षेत्र में सामूहिक जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से पोषण माह के दौरान आंगनवाड़ी केंद्रों पर प्रतिदिन अधिकतम पांच गतिविधियों का आयोजन कर प्रतिदिन का रिपोर्ट ससमय जन आंदोलन डेस बोर्ड पर अपलोड किया जा रहा है। वहीं जिला प्रोग्रामर कविता कुमारी ने कहीं की यह कार्यक्रम उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेरवा मस्जिदवा जनजातीय क्षेत्र में एनीमिया संबंधित एक पाठशाला का आयोजन की गई, जिसमें सभी किशोरी बच्चियों का हीमोग्लोबिन जांच भी कराया गया एवं गर्भवतियों का भी हीमोग्लोबिन जांच कराया गया, इसमें स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
[4:42 pm, 3/9/2024] Jal Hi Jivan Hai: Ok

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here