-कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
-पटना चलने की बनी रणनीति
बंदरा। युवा राजद द्वारा आयोजित “युवा चौपाल” कार्यक्रम को सफल बनाने और नेता तेजस्वी यादव के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज बंदरा हाट बाजार में राजद नेता डॉ. चंदन यादव के नेतृत्व में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।
सभा में युवाओं से 5 मार्च को पटना चलने और बिहार में युवा सरकार बनाने की अपील की गई। डॉ. यादव ने कहा कि महागठबंधन सरकार के 17 महीनों के कार्यकाल में ऐतिहासिक कार्य हुए, और अगर इस बार सरकार बनी तो बिहार को विकास के नए रास्ते पर ले जाया जाएगा।
मौके पर उपस्थित:
धर्मेंद्र गुप्ता, विनोद कुशवाहा, डॉ. रामनेक, सद्दाम आलम, लालबाबू सहनी, अरविंद कुमार, मनीष चौधरी आदि।