अब एक महंत के भड़काऊ भाषण का वीडियो वायरल : कहा-दूसरे समुदाय ने हिंदू लड़कियों को छेड़ा तो वह उनकी बहू बेटियो से रेप करेगा 

0
206
Spread the love

द न्यूज 15 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ऐसा लग रहा है कि जैसे धर्म के नाम पर समाज में पूरी तरह से जहर घोल दिया गया है। जिसके मन में आ रहा है वह बोल दे रहा है। सियासत को चमकाने के लिए समाज में धर्म के नाम पर समाज के माहौल को विषाक्त किया जा रहा है। गोरखपुर मंदिर में हमले का मामला अभी थमा नहीं है कि एक महंत के भड़काऊ बयान की वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक महंत यह कहते हुए सुना जा रहा है कि यदि किसी हिन्दू की लड़की को छेड़ा तो वह तुम्हारी बहु-बेटियों के साथ रेप करेगा। द न्यूज १५ इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
दरअसल यूपी में एक महंत की विवादित और भड़काऊ बात से एक नया विवाद खड़ा हो गया है। महंत बजरंग मुनि दास नाम के इस महंत का एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में इस बात की धमकी देता दिखाई दे रहा है कि यदि दूसरे समुदाय ने हिंदू लड़कियों से छेड़छाड़ की तो वह उस समुदाय की बहू-बेटियों से रेप करेगा। इस महंत का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। यह वीडियो 2 अप्रैल का बताया जा रहा है। दरअसल महर्षि लक्ष्मण दास उदासीन आश्रम के महंत बजरंग मुनि दास ने नवरात्रि और हिंदू नव वर्ष को लेकर सीतापुर में आयोजित शोभा यात्रा के दौरान यह भड़काऊ भाषण दिया बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि महंत ने ये बातें उस समय कही हैं जब जुलूस खैराबाद मस्जिद के पास से गुजर रहा था। मतलब यह महंत माहौल ख़राब करना चाहता था। महंत वीडियो में कह रहा है कि ”मैं तुम्हें यह प्यार से बता रहा हूं कि यदि एक भी हिंदू लड़की को खैराबाद में तुमने छेड़ा तो मैं सरेआम तुम्हारी बहू-बेटियों को घर से उठाकर लाऊंगा और रेप करूंगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here