द न्यूज 15
मुंबई। किसी समय एक साथ मिलकर हिन्दुत्व की लड़ाई लड़ने वाली भाजपा और शिवसेना एक दूसरे की दुश्मन बनी हुई है। जहां शिवसेना भाजपा को लोकतंत्र के लिए खतरा बता रही है वहीं भाजपा शिवसेना को अपने पथ से भटकने का आरोप लगा रही है। स्थिति यह हो गई है कि भाजपा के इशारे पर शिवसेना के नेताओं को टारगेट किया जा रहा है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत पर ईडी के शिंकजे के बाद शिव सेना के नेता यशवंत जाधव पर इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है।दरअसल यशवंत जाधव बीएमसी की स्थायी समिति के हैं। इनकम टैक्स ने जाधव की 41 संपत्तियां सीज की है। इसमें जाधव के 5 करोड़ रुपये का फ्लैट भी शामिल हैं। आयकर विभाग की इस कार्रवाई में भायखला में बिलखडी चैंबर बिल्डिंग में 31 फ्लैट, भायखला में होटल क्राउन इंपीरियल और बांद्रा में 5 करोड़ रुपये की लागत का फ्लैट शामिल है।
ज्ञात हो कि आयकर विभाग के अधिकारी ऐसा संदेह जता रहे हैं कि शिवसेना नेता जाधव ने बीएमसी की स्थायी समिति के अध्यक्ष रहते सभी संपत्तियां खरीदी हैं। बताया जा रहा है कि सीज की गई संपत्तियां यशवंत जाधव और उनके परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के नाम पर ली गई हैं। इससे पहले आयकर विभाग ने शिवसेना नेता विलास मोहिते और विनीत जाधव के करीबियों को बयान दर्ज करवाने के लिए नोटिस भेजा था लेकिन उनमें से कोई भी आईटी के आगे पेश नहीं हुआ। वहीं आयकर विभाग ने कुछ दिन पहले जाधव के घर और संपत्ति पर छापेमारी की थी। छापेमारी में जुटाई गई जानकारी के बाद अब संपत्तियों को सीज करने की कार्रवाई की गयी है।
सीबीआई को कोर्ट का झटका- लुकआउट नोटिस वापस लेकर आकार पटेल से माफी मांगने का आदेश
इस कार्रवाई को लेकर भाजपा नेता किरीट सोमय्या ने एक ट्वीट में लिखा, “बेनामी संपत्ति को जब्त करने के लिए आज मुंबई में शिवसेना नेता यशवंत जाधव के खिलाफ आयकर विभाग द्वारा की गई कार्रवाई का मैं स्वागत करता हूं। मुझे यकीन है कि ईडी घोटालेबाज यशवंत जाधव के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।” भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि यशवंत जाधव के पास 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है। जिसकी सूचना हमने पहले ही दी थी। उन्होंने कहा कि मुझे आगे पता चला कि उनके रिश्तेदारों के नाम 11 और संपत्तियां हैं।
आयकर विभाग ने अब इन सभी संपत्तियों के खिलाफ बेनामी संपत्ति के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरतलब है कि इससे पहले 5 अप्रैल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 1,034 करोड़ रुपए के पतरा चाल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना राज्यसभा सांसद व पार्टी प्रवक्ता संजय राउत की संपत्ति कुर्क की थी। जिसमें अलीबाग प्लाट और दादर में एक फ्लैट को कुर्क किया गया था।