The News15

एनओयू के एमए पार्ट टू की परीक्षा कल से, तैयारियां पूरी

Spread the love

 प्रायौगिक परीक्षा नालंदा और व्यवहारिक परीक्षा पटना में होगी

 पटना काॅलेज और साइंस काॅलेज को बनाया गया परीक्षा केन्द्र

राम विलास

राजगीर। नालंदा खुला विश्वविद्यालय की स्नातकोत्तर पार्ट टू की परीक्षा मंगलवार 21 मई से आरंभ होगी। इस परीक्षा में करीब डेढ़ हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थियों की सुबिधा के लिए सूबे की राजधानी पटना में दो परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ हबीबुर्रहमान ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पटना के पटना काॅलेज और साइंस काॅलेज में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

लेकिन प्रायौगिक विषयों का परीक्षा केन्द्र नालंदा खुला विश्वविद्यालय के मुख्यालय नालंदा में ही बनाया गया है। उन्होंने बताया कि स्नातकोत्तर विज्ञान, कला और वाणिज्य संकायों के विभिन्न विषयों की परीक्षा 21 मई को आरंभ होगी, जो 13 जून तक चलेगी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय मुख्यालय में विद्यार्थियों के आवासन की असुविधा को देखते हुए पटना में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

लेकिन दूसरे जिलों और राज्यों से प्रायौगिक परीक्षा में शामिल होने नालंदा आने वाले परीक्षार्थियों के आवासन के लिए गर्ल्स हॉस्टल और बॉयज हॉस्टल आवंटित किया गया है। इसके अलावा शेष बचे विद्यार्थियों को कर्मचारियों के खाली पड़े आवास में जगह मुहैया कराई जा रही है। कुलसचिव डाॅ एच रहमान ने बताया कि परीक्षा कदाचार मुक्त और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी।