Site icon

2 लाख के इनामी कुख्यात को बिहार एसटीएफ ने हरियाणा में मार गिराया

 पटना। बिहार पुलिस एसटीएफ ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है और करीब 30 मामलों में वांछित एक कुख्यात को हरियाणा पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में एक मुठभेड़ में मार गिराया। कुख्यात के साथ मुठभेड़ में एसटीएफ का एक जवान भी जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुख्यात की गिरफ्तारी के लिए बिहार पुलिस एसटीएफ पिछले एक महीने से लगातार सर्च अभियान चला रही थी। एसटीएफ ने कुख्यात की तलाश करते हुए हरियाणा के मानेसर में हरियाणा पुलिस के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन में मार गिराया।
बिहार पुलिस ने कुख्यात पर दो लाख रूपये का इनाम घोषित कर रखा था। कुख्यात की पहचान सीतामढ़ी का रहने वाला सरोज राय के रूप में की गई। बता दें कि कुख्यात ने अभी हाल ही में सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर के विधायक पंकज कुमार मिश्रा से रंगदारी की मांग की थी और नहीं दें पर पूरे परिवार को मारने की धमकी दी थी। विधायक को धमकी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और कुख्यात की तलाश में जुट गई। पुलिस ने कुख्यात को हरियाणा के मानेसर में मार गिराया।
बता दें कि कुख्यात पर हत्या, आर्म्स एक्ट और रंगदारी के करीब 30 से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से वर्ष 2019 में एके 56 हथियार भी बरामद किया था। पुलिस ने AK-56 बरामद किया और सरोज राय को बिहार एसटीएफ की मदद से नागालैंड भागने के दौरान पूर्णिया से गिरफ्तार किया था। 2014 में शहर के बड़े दवा बिजनेस यतींद्र खेतान की रंगदारी न देने पर मर्डर कर दिया था। इसके बाद वो पहली बार सुर्खियों में आया था। इससे पहले भी उसने करीब 6 व्यवसायियों को अपनी गोली मार चुका था।

Exit mobile version