Site icon

Nostradamus,Baba Vega’s Prediction हो रही सच Tonga के समंदर में volcano फटा,आ गई sunaami|The News15

न्यूजीलैंड के पास द्वीपीय देश टोंगा के करीब समंदर में भयानक ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है. इससे जापान और पश्चिमी अमेरिका में सुनामी का खतरा मंडरा रहा है. ज्वालामुखी विस्पोट की वजह से प्रशांत महासागर में तटीय क्षेत्रों में चार फीट से ऊंची लहरें उठ कर तटों से टकरा रही हैं. विशाल लहरों को देखते हुए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है.

Exit mobile version