सीटू ने किया आंदोलन का नेतृत्व
नोएडा। नौकरी से निकाले जाने के विरोध में नोएडा की विप्रो कंपनी के कर्मचारियों ने श्रम कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। दरअसल ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क डेल्टा-1 के संविदाकार मैसर्ज फ्रंटलाइन वीआर टोटल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के रोल पर कार्यरत 51 श्रमिकों को विप्रो मैनेजमेंट ने नियम कानूनों का उल्लंघन करते हुए 15 अक्टूबर से काम पर आने से रोक दिया है। इन नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों ने सीटू के नेतृत्व में एकजुट होकर सोमवार को नोएडा के सेक्टर उप श्रम आयुक्त श्रम कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर कंपनी के प्रबंधकों की मनमानी व गैरकानूनी तरीके से नौकरी से निकाले गए श्रमिकों को क्षतिपूर्ति समेत पुनः कार्य पर भिजवाने की मांग की। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि नोएडा में किसी कंपनी की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। नियम कानून को ताक में रखकर किसी कर्मचारी को निकाला नहीं जा सकता है। इस अवसर अपर महासचिव रामसागर, सचिव राम स्वारथ के अलावा काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे।