Site icon The News15

नोएडा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,इनामी चूहा मुठभेड़ में गिरफ्तार, साथी फरार

ऋषि तिवारी
नोएडा। थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी बदमाश प्रकाश उर्फ चूहा को गिरफ्तार कर लिया है और उसका एक साथ फरार हो गया है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। इसी के साथ चोरी की बाइक और लूट के चार मोबाइल भी इनके पास से मिले हैं।

पुलिस के मुताबिक, 19 जून की रात को थाना सेक्टर-113 पुलिस द्वारा एफएनजी रोड पुस्ता के पास चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार दो अभियुक्तों को रूकने का इशारा किया गया। जिसपर बदमाशों द्वारा रूकने के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया गया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश प्रकाश उर्फ चूहा पुत्र झब्बा लाल को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है।

Exit mobile version